अन्य बड़ी खबरेंदुनियामनोरंजनराज्य

पहली बार बिहारी किक्रेट लिग का आयोजन

राउरकेला// 24/12/2023 //कलिंग समाचार /राउरकेला में पहली बार बिहारी किक्रेट लिग का आयोजन एरोड्रम फिल्ड में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि भारत सरकार के आयकर विभाग के अजय कुमार जी ने नारियल फोड़ा साथ ही नेशनल एंथम गा कर खेल का शुभारंभ किया ओर खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनकी हौसला अफजाई किया साथ बिहार सांस्कृतिक परिषद के डिप्टी सेक्रेटरी नीरज चतुर्वेदी, चंदन झा ओर उतर भारतीय समन्वय समिति के ओपी सिंह जी भी उपस्थित थे। पहला मैच वारियर्स ओर लिट्टी चोखा टीम के बीच हुआ जिसमें लिट्टी चोखा टीम ने टोस जीत कर बैटिंग का निर्णय लिया सुजुकी सिंहा के द्वारा खेल का आयोजन किया गया जिसमें निशांत कुमार , विकास सिन्हा का नेतृत्व में किया जा रहा है ओर एम्पायर प्रभास, ओर दीपक है बिहारी किक्रेट लिग में 8 टीम भाग लें रहे। विजेता टीम को ओर उपविजेता टीम को नगद पुरस्कार राशि संग ट्राफी दिया जाएगा ओर खेल उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी नगद पुरस्कार राशि दिया जाएगा।इस खेल को सफल बनाने में ओरिजनल पावर क्लब,जय जगन्नाथ स्टील, फिटनेस जोन, पुष्पा इंटरप्राइजेज, लक्ष्य इंटरप्राइजेज का सहयोग रहा।। दो दिनों तक बिहारी किक्रेट लिग चलेगा 24 से शुरू होकर 25 तारीख समपान होगा। बिहारी युवाओं को एक जुट कर उनके खेल प्रतिभाओं को आगे लाने का अच्छा प्रयास है ओर आयोजन समिति को भी बहुत बहुत शुभकामनाएं दिये इस तरह युवाओं के प्रतिभा को निखारना के लिए। भारत सरकार के आयकर विभाग अधिकारी अजय कुमार जी ने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *