मनोरंजनराज्य

२ दिवसीय मारवाड़ी प्रीमियर लीग आयोजन करवाया गया

राउरकेला// 26/12/2023 //कलिंग समाचार /मारवाड़ी युवा मंच राउरकेला शाखा अध्यक्ष युवा सम्यक् अग्रवाल के अध्यक्षया में , २ दिवसीय मारवाड़ी प्रीमियर लीग आयोजन करवाया गया। जिसमें ८ संस्थाओं की (मारवाड़ी युवा मंच , अखिल भारतीय अग्रवाल समेलन, अग्रवाल महासभा, सुंदरगढ़ ज़िला माहेश्वरी समाज, राजस्थान परिषद, तेरापंथ जैन समाज, ब्राह्मण कल्याण सभा, उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी समाज ) ८ अग्रिम टीम ने भाग लेकर समाज में खेल को बढ़ावा दिया एवं भईचारा का संदेश दिया। यह खेल २३-२४ दिसंबर को खेला गया । जिसमें मुख्य अतिथि २३ तारीक को हम सबके प्रिये मानिनीय मंत्री श्री शारदा प्रसाद नायकजी , (उड़ीसा सरकार) उनके द्वारा सभी खिलाड़ियों को प्रोहोस्थान मिला , सामनीथ अतिथि के रूप में प्रांतीय अध्यक्ष युवा परागज़ी अग्रवाल द्वारा खिलाड़ियो को दिशा प्रधान की गई , मण्डल-४ से सहसचिव युवा आदर्श केडिया मोजूद रहे। प्रथम दिन हमे ४ टीम सेमीफ़ाइनल के लिए मिले mym चैलेंजर्स, तेरापंथ जैन, राजस्थान रॉयल्स एवं यूपीएमएस । दूसरे दिन २४ तारीक को ४ टीम का सेमीफ़ाइनल खेला गया , जिसमे तेरापंथ जैन एवं राजस्थान रॉयल्स फाइनल के लिये चुने गये, इसमें हमारे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री दिलीप रायजी मजोद रहे, सामनीथ अतिथि के रूप में , नटराज बहरा पूर्व ईस्टर्न जोन कप्तान एवं ज्योति छतरी इण्डियन हॉकी वोमेंस प्लेयर। । फ़ाइनल्स के दोनों टीम में तेरापंथ जैन समाज ने विजय प्राप्त की। २ दिवसीय खेल में हजारो लोग ने खेल का लुफ्त उठाया। इसमे हमारे दानदाता ने हमे सहारा प्रधान कि सहेली सारी, न्यू दिल्ली स्वीट्स, यूनिटेक , ब्राह्मणी डेवलपर्स, किरण स्टोर्स , शिवा ग्रीन एनर्जी, भाजिका फ़ूड वर्क्स, युवा नरेशजी अग्रवाल पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष , इसमें शाखा के सभी पूर्व अध्यक्ष, समाज के वरिष्ठ सदस्य, सभी संस्था के अध्यक्ष, युवा साथी ने अपना योगदान दिया। प्रोग्राम को सफल बनाने में प्रोग्राम चेयरमैन युवा अंकित अग्रवाल , को चेयरमैन युवा राहुल अग्रवाल , युवा दीपक अग्रवाल , सचिव युवा सोनू अग्रवाल , उपअध्यक्ष युवा अनूप अग्रवाल (बरसुआ) , उपअध्यक्ष युवा प्रभाकर गोयल, उपअध्यक्ष युवा अनूप मोदी, उपअध्यक्ष युवा वरुण सोमानी , सदस्य युवा मनीष गुप्ता , युवा विशाल अग्रवाल , युवा विनीत गोयल , युवा सुमित अग्रवाल , युवा गौरव अग्रवाल , युवा सचिन गर्ग , युवा अमित गोयल, युवा निशांत केडिया , एवं पूरे समय रीड की हड्डी के तरह संगरक्षक बने जिन्होंने हर कदम हमे साथ दिया , शाखा के संस्थापक अध्यक्ष युवा प्रवीणजी गर्ग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *