अन्य बड़ी खबरेंदेश

Property Tax में पाना चाहते हैं छूट तो आज ही करवाएं Geotagging, जानें आखिरी तारीख

Property Tax Geotagging: दिल्ली नगर निगम क्षेत्र के करीब 15 लाख घरों की जियो टैगिंग (Geotagging) का कार्य दो माह के भीतर पूरा हो जाएगा. पिछले 7 दिनों में 20 हजार घरों की जियो टैगिंग का कार्य पूरा हो चुका हैं. इसके संबंध में मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने बताया कि सबसे पहले 4 लाख गैर रिहायशी संपत्तियों की टैंगिंग का कार्य पूरा किया जाएगा. दिल्ली के 15 लाख घरों की जियो टैगिंग का कार्य 31 जनवरी 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. पिछले साते दिनों में 20 हजार से अधिक संपत्तियों की जियो टैगिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है.

नेता सदन मुकेश गोयल ने कहा कि लोग अपने मोबाइल के जरिये आसानी से यूपिक/प्रोपर्टी नंबर (UPIC) के जरिए जियो टैगिंग कर सकते हैं. जियो टैगिंग करने वाली संपत्तियों को ही योजना के तहत संपत्तिकर में छूट मिलेगी. डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल ने कहा कि खास बात है कि जियो टैंगिंग पर एमसीडी कोई राशि खर्च नहीं कर रही है. सिर्फ अत्याधुनिक तकनीकि का इस्तेमाल किया जा रहा है. मुंबई -बैंग्लोर जैसे शहरों में संपत्तियों की जियो टैगिंग पर ही करोड़ों रुपये खर्च कर दिए गए हैं. इसकी वजह एमसीडी में आम आदमी पार्टी की कट्टर ईमानदार सरकार का होना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *