दुनियाबिजनेसमनोरंजनलाइफस्टाइलवीडियो

केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान और केंद्रीय कोयला मंत्री ने एमसीएलके तालचेर कोयलांचल में केन्द्रीय विद्यालय की आधारशिला रखी

संबलपुर, 26 फरवरी// 202426/02/2024////कलिंग समाचार// माननीय केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज केन्द्रीय कोयला मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी के साथ मिलकर अंगुल जिले में महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) के तालचेर कोयलांचल अंतर्गत सुभद्रा क्षेत्र स्थित छेंदीपदा में केंद्रीय विद्यालय की आधारशिला रखी।समारोह में एमसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री उदय अनंत काओले और कंपनी के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस आयोजन से एमसीएल ने शैक्षिक बुनियादी ढांचे को बढ़ाने, स्थानीय आबादी के लिए सीखने के अवसरों को समृद्ध करने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है।केंद्रीय विद्यालय, सुभद्रा क्षेत्र का उद्घाटन ग्रामीण अञ्चल में किफायती गुणवत्ता शिक्षा प्रदान करने का एक प्रयास है। नव स्थापित स्कूल में शुरुआत में 7वीं कक्षा तक 280 छात्र-छात्राओं को शिक्षा मिलेगी, इसके साथ ही भविष्य में 12वीं कक्षा तक विस्तार करने का भी प्रावधान है।भारत सरकार के उद्देश्यों के अनुरूप, एमसीएल, ओडिशा राज्य में दो और केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना का कार्य कर रही है। यह समारोह एमसीएल द्वारा कमांड क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता शिक्षा प्रदान करने, प्रतिभा को प्रोत्साहित करने और समुदाय के समग्र विकास में योगदान देकर अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी को सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *