Uncategorized

उत्तर भारतीय समन्वय समिति का बिहार दिवस एवं होली मिलन

राउरकेला,24/3 //कलिंग समाचार// उत्तर भारतीय समन्वय समिति एवं राउरकेला फूट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में। बिहार दिवस एवं होली मिलन समारोह मनाया जाता। बिसरा चौक फल मण्डी के निकट जहां विभिन्न संगठनों के गणमान्य व्यक्तियों एवं विभिन्न सरकारी पदों पर आसीन व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।जो बिहार से है मगर अपने अपने कार्य में सफलता प्राप्त कर समाजिक कार्यों में भागीदारी निभाते हैं जिसमें आयकर विभाग से अजय कुमार जी राउरकेला इस्पात संयंत्र से श्री कामेश्वर सिंह जी को बिहार गौरव सम्मान, कृष्ण चेतना समाज से बासुदेव यादव जी, केनरा बैंक शाखा प्रबंधक श्री मती निधि राजन जी, बिहारी युवा मंच से ब्रिजेश महतो जी , ब्रह्मर्षि समाज से अमिय कुमार सिंह जी, राउरकेला इस्पात जनरल अस्पताल से डा शिवालकर जी, राउरकेला इस्पात संयंत्र से मुकूल कुमार जी, राउरकेला इस्पात संयंत्र से पप्पू कुमार जी, टाटा थर्मल से राजेश पाण्डेय जी,पी डब्लू आई से चंद्रभान गोस्वामी जी, मिथिला विद्यापति परिषद से मोहर ठाकुर जी, अंतरराष्ट्रीय हिंदी परिषद से रामा शंकर सिंह जी को, स्नेही समाज से मोहन साहू,मैहूर वैश्य समाज से राजेश लोहानी, तायक्वोंडो मास्टर मुकेश साहू जी, को बिहार रत्न सम्मान, समाजिक कार्यकर्ता सुनील तिवारी जी, संपादक सुभाष चन्द्र वर्मा जी, संपादक संजय साहु जी को बिहार विभुषण सम्मान, एथलेटिक श्री सुमित सिंह जी को बिहार शौर्य सम्मान से सम्मानित किया गया। उत्तर भारतीय समन्वय समिति के वाइस चेयरमैन शिव सागर राणा जी, ओपी सिंह, अजीत सिंह यादव, शिव शंकर शर्मा, सिद्धार्थ लोहानी, राउरकेला फूट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हरि शंकर साह, राजेन्द्र गुप्ता, हरेंद्र प्रसाद, ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया वहीं मंच का संचालन विभुति गुप्ता ने किया मुख्य अतिथि बीजू जनता दल नगर अध्यक्ष गगन पंडा जी ने कहा कि मैं मैं दम नहीं हम में दम होता है अगर एक जुट होकर रहेंगे तो हम समाज के बेहतरी के लिए कुछ भी कर सकते हैं। वहीं कामेश्वर सिंह जी ने कहा हमारे ख्याल से राउरकेला में पहली बार बिहार दिवस मनाया गया और ही सुन्दर कार्यक्रम आयोजित किया गया है वहीं अजय कुमार जी ने कहा हम 1912 में बंगाल से अलग हुए और बिहार राज्य बना मगर हम अखंड भारत का ही हिस्सा है हमें एक जुट होकर देश के विकास में योगदान देना है। निधि राजन जी ने कहा मुझे लगता ही नहीं कि में बिहार में नहीं हु जहा जाती हु वहां बिहारी भाई लोग मिल जाते हैं। राउरकेला फूट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हरि शंकर साह ने धन्यवाद ज्ञापन कर सभा का समापन किया। फिर लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली मिलन समारोह का आनंद लिया कार्यक्रम में सैकड़ों लोग बड़े उत्साह के साथ शामिल हुए। मिथिला विघापति परिषद के संजय झा जी ने मुख्य अतिथि एवं सम्मानित अतिथि को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। जिसमें अशोक पाठक, सचिदानंद शर्मा, कामेश्वर सिंह, ने सहयोग किया उत्तर भारतीय समन्वय समिति के वाइस चेयरमैन शिव सागर राणा जी के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *