Uncategorized

 टाटा छपरा टाटा ट्रेन का विस्तारीकरण राउरकेला तक किया जाय

राउरकेला,25/4 //कलिंग समाचार// वर्ष 1998 में एक राउरकेला वासी ने तत्कालीन रेल मंत्री श्री नीतीश कुमार जी का ध्यानाकर्षण करते हुए लिखा की तबकी टाटा छपरा टाटा ट्रेन का विस्तारीकरण राउरकेला तक किया जाय।माननीय मंत्रीजी ने भी जवाब मे कहा कि ट्रेन के राउरकेला तक विस्तार करने की मांग प्राप्त हुई है।वर्तमान में यह ट्रेन टाटा स्टेशन पर प्रात 6.20 में आकर अपराह्न 9.20 को ,लगभग 15 घंटे खड़ी रहने के बाद थावे/कटिहार के लिए खुलती है।ऐसे में अगर इसका विस्तार राउरकेला तक हो जाता है तो टाटा से राउरकेला आने/जाने के 6 घंटे घटाने के बाद भी राउरकेला में लगभग 9 घंटे का खाली समय रहेगा। यह प्रस्ताव आज की परिस्थितियों के अनुकूल भी है जहां रेलवे लैयोवर (रेक का खाली समय) को कम कर रही है तथा रोलिंग स्टोक का अधिकतम इस्तेमाल कर रही है।प्रस्ताव अगर अमल में आता है तो सुप्रसिद्ध थावे के दुर्गा मंदिर का जुड़ाव भी राउरकेला/ओडिशा से होने के अलावा भी राउरकला से शाम के समय के लगभग 6 बजे टाटा के लिए एक अतिरिक्त ट्रेन उपलब्ध होगी जो फिलहाल नहीं है।आज उत्तर भारतीय समन्वय समिति के सदस्यों ने राउरकेला स्टेशन मास्टर से भेंट कर टाटा थावे ट्रेन को राउरकेला तक संप्रसारित करने के लिए मांग पत्र दिया टाटा थावे ट्रेन की मांग 30 सालों से भी अधिक समय से की जा रही है मगर अभी तक मांग पुरा नही हुआ सुंदरगढ़ से तीन बार सांसद रह चुके जुएल ओराम जी को कई बार टाटा थावे ट्रेन के लिए मांग पत्र दिया गया मगर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।अगर इस ट्रेन को राउरकेला तक संप्रसारित किया जाए तो लाखों लोगों को उत्तर बिहार की ओर जाने में सुविधा होगी। राउरकेला स्टेशन मास्टर के माध्यम से रेलवे मंत्री अश्वनी वैष्णव जी एवं साउथ इंस्टेन रेलवे के जी एम को पत्र भेजा गया‌ है अभी चुनावी दोड़ है हमारी मांग को सुना जाए और गारंटी पत्र में शामिल किया जाए। उत्तर भारतीय समन्वय समिति की ओर से वेद प्रकाश तिवारी, ओपी सिंह,हरि शंकर साह, गोपाल प्रसाद, जीतू राय, राजेन्द्र प्रसाद, रिशी सेवक ने राउरकेला स्टेशन जाकर अपनी मांग स्टेशन मैनेजर के माध्यम से रेलमंत्री जी, अध्यक्ष एवं चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर , रेल बोर्ड एवं जीएम,दपु रेल को प्रेषित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *