Uncategorized

प्रगति उत्कल संघ में मधुसूदन जयंती 28 अप्रैल को

राउरकेला,25/4 //कलिंग समाचार// हर साल की तरह इस बार भी भव्य समारोह में मधुसूदन जयंती मनाई जाएगी. संस्थान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रश्मिरंजन बोइताई की अध्यक्षता में एक संवाददाता सम्मेलन में, अन्यतम उपाध्यक्ष प्रोफेसर ड. प्रभात कुमार मल्लिक के साथ उपस्थित पदाधिकारियों ने जानकारी दी. संघके मधु मंडप में होने वाली इस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में फकीर मोहन विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर ड. कुमरबर दास, मुख्य वक्ता के रूप में उत्कल विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रोफेसर ड. विजय कुमार सतपथी, प्रमुख अतिथि शांति निकेतन भाषा भवन के अध्यक्ष प्रोफेसर मनोरंजन प्रधान, प्रमुख अतिथि के रुप में डीएवी स्कूलों के क्षेत्रीय निदेशक और अध्यक्ष श्री लोकनाथ प्रधान और चार्टर्ड अकाउंटेंट और समाज सेवक श्री भगवान दास शिवहरे को क्रमशः सत्यनारायण स्मृति सम्मान और मधुसूदन मधुसूदन स्मृति सम्मान से सम्मानित किया जाएगा और संस्थान द्वारा आयोजित की गईं विभिन्न प्रतियोगिताकी विजेताओंको भी पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे । राउरकेला के प्रमुख कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाने की जानकारी देते हुए कार्यकर्ताओं ने राउरकेला की जनता से बड़ी संख्या में भाग लेने का अनुरोध किया. अधक्ष बोइताई के साथ प्रभात कुमार मल्लिक, साधारण संपादक घनश्याम ढल, संपादक राधामोहन नाइक, संयुक्त संपादक लक्ष्मण नाथ दास, सांस्कृतिक संपादक अशोक कुमार पटनायक, खेल संपादक अरविंद पत्र, लाइब्रेरी संपादक इंद्रमणि महापात्र, कोषाध्यक्ष बिपिन बिहारी पटनायक, पत्रिका संपादक ड. नागेन दास, कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप कुमार पटनायक, अर्जुन भुइयां एवं रश्मी साहू का प्रमुख योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *